किसी भी काम में हर मत मानना तभी आप आगे की ओर जा सकते हो। आपको अपने कामो में हमेशा कोशिस करते रहना है। एक दिन जरूर सफलता मिलेगा। कियोंकी मेहनत ही सब कुछ दिलाते हैं। इस दुनिया में कुछ करने के लिए मेहनत बहुत ही जरुरी होता है। आपको सिर्फ सोचना नहीं हैं ,सोचने के सात जिस चीज के बारे में सोच रहे हो उसे करो आपको सफलता मिलने से कोई नहीं के रोक सकता ,आपको कभी भी दुःखी नहीं होना है ,किसी एक काम में असफल होने पर ,एक बर में कोई भी काम ठीक से होता है. फिर से दोहराना पड़ता है. और आप अपने आप को देखो दुसरो को मत देखो। इसका मतलब ये है की वह हमेशा घूमते रहते हैं. हम भी उसके तरह घूमने जायेंगे या दिन भर मस्ती करते रहेंगे ,ऐसा करोगे तो कभी आप आगे नहीं जा सकते हैं. ये मैंने खुद ऐसा किया था। उसके बाद मैंने सोचा कुछ करने के लिए खुद ही मेहनत करना पड़ेगा ,और मैं उसी दिन से मेहनत किये जो की आज मुझे इसका फल मिल रहा है. मुझे आप से अनुरोध है की आप भी करेंगे और मेगनत का फल जरूर आपको मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ